देहरादून। आर्यनगर और डीएल रोड क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम से नालियों के उपर स्लैब डालकर सड़कों का चौड़ीकरण करवाने की मांग की है। स्थानीय व्यापारी उज्ज्वल घोष का कहना है कि कई जगह रोड इतनी संकरी हो गई हैं कि चार पहिया वाहनों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गुरुवार को नगर निगम में पत्र दिया।