Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डअब छात्रों को पढ़ाए जाएंगे 75 विषय, वेद, ज्योतिष और वैदिक गणित...

अब छात्रों को पढ़ाए जाएंगे 75 विषय, वेद, ज्योतिष और वैदिक गणित शामिल, पढ़ें कैसा होगा पाठ्यक्रम

प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में नए शिक्षा सत्र से छात्र-छात्राओं को 45 के स्थान पर 75 विषय पढ़ाए जाएंगे। यह कहना है उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का। उन्होंने कहा कि वेद, ज्योषित और वैदिक गणित को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि नए विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एनके जोशी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। कमेटी की ओर से पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए शिक्षाविदों से राय लिए जाने के बाद पाठ्यक्रम तैयार किया जा चुका है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम तय करने की स्वायत्ता है। पाठ्यक्रम के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाए जाने के बाद नए शिक्षा सत्र से इसे महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में शिक्षकों एवं अधिकारियों की पदोन्नति के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ मामलों में शिक्षकों एवं अधिकारियों की सीआर न आने की वजह से इसमें देरी हुई है। अधिकारियों को कहा गया है कि शिक्षक से लेकर अधिकारी स्तर तक जल्द पदोन्नति की जाए।
ब्लॉकों में जाएंगे अफसर
शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी से ऊपर के अधिकारी इसी महीने से हर ब्लॉक के 5-5 स्कूलों में जाकर शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से संवाद करेंगे। जो इस बात का पता लगाएंगे कि स्कूलों में किस तरह की समस्या है। बुनियादी सुविधाएं हैं या नहीं। जो एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments