काशीपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में जिले में चल रही जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का तीसरा क्वाटर फाइनल मैच जयहिंद क्रिकेट क्लब रुद्रपुर व रुद्रा लायंस क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर के मध्य खेला गया। इसमें रुद्रा लायंस ने जयहिंद क्लब को 7 विकेट से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। बृहस्पतिवार को रामनगर रोड स्थित हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में जयहिंद क्रिकेट क्लब रुद्रपुर व रुद्रा लायंस क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर के मध्य तीसरा क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। जयहिंद के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.3 ओवरों में 90 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पंकज पांडे ने 33, विकास ने 21 रनों का योगदान दिया। वहीं रुद्रा लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास कुमार और महिंद्रा ने तीन-तीन, काबिल और रजत ने एक-एक विकेट झटके। रुद्रा लायंस एकेडमी की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें यश शुक्ला ने 28, सौरभ ने 27 और दिनेश पवार ने 28 रनों का योगदान दिया। जयहिंद की ओर से दीपक आर्य ने तीन विकेट झटके। रुद्रा लायंस क्रिकेट एकेडमी ने सात विकेट से जयहिंद को हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के अंपायर इसरार और अमित रहे। मैच में रेफरी की भूमिका कादिर खान ने निभाई। इस मौके पर भारत पंत, हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी के एमडी संजय ठाकुर, मैनुउद्दीन और नवीन टम्टा व अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।
रुद्रा लायंस क्रिकेट एकेडमी ने क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया
RELATED ARTICLES