हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में कुमाऊं में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को तय समय में मानकों के हिसाब से काम करने के निर्देश दिए।
बैठक में कुमाऊं कमिश्नर रावत ने उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम, लोनिवि, ब्रिडकुल, पर्यटन, मंडी समिति के अधिकारियों से कुमाऊं में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को तय समय में पूरा किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर संचालित हो रहे निर्माण कार्यों की निर्माण सामग्री तय स्थान में रखने, लोगों को परेशानी न हो इसका ख्याल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने पर वह खुद राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, ऑडिटोरियम, आईएचएम रामनगर,मोतीनगर अस्पताल हल्द्वानी, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आदि का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। बैठक में परियोजना प्रबंधक ब्रिडकुल आकाशदीप भट्ट, महाप्रबंधक यूपीआरएनएन चंद्रकांत शर्मा, मुख्य अभियंता लोनिवि दीपक कुमार यादव, केएमवीएन सुनीता शाह, उपनिदेशक अर्थ संख्यक अधिकारी राजेन्द्र तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
समय पर पूरा करें काम : आयुक्त
RELATED ARTICLES