गरुड़ (बागेश्वर)। गरुड़-चौखुटिया मोटर की फाइल बीस साल से केंद्रीय वन मंत्रालय में धूल फांक रही है। सड़क का निर्माण आज तक नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश है।
देवनाई और कत्यूर घाटी के ग्रामीणों का कहना है कि गरुड़-चौखुटिया मोटर मार्ग निर्माण की मांग उत्तराखंड राज्य बनने से पूर्व की है। वर्तमान में गरुड़ से सड़क सिमपुर गांव तक ही बनी है। सिमपुर से तडागताल (चौखुटिया) तक नौ किमी मोटर मार्ग निर्माण की फाइल केंद्रीय वन मंत्रालय भारत सरकार में सालों से धूल फांक रही है। देवनाई घाटी के सामाजिक कार्यकर्ता मंगल सिंह राणा का कहना है कि गरुड़ चौखुटिया मोटर मार्ग के बनने के बाद गरुड़ से चौखुटिया की दूरी मात्र 25 किमी होगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वन मंत्रालय की टीम सड़क का निरीक्षण करने दो साल पूर्व आयी थी। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन मोटर मार्ग में बांज, फल्याट और बुरांश के काफी संख्या में पेड़ आ रहे है। उन्होंने लोनिवि से सड़क का एलायनमेंट बदल कर सड़क का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है। कत्यूर घाटी के ग्रामीणों ने सीएम और केंद्रीय वन मंत्री से मार्ग की स्वीकृति दिलाने की मांग की है। प्रांतीय खंड लोनिवि के एई कैलाश चंद्र ने बताया कि वन मंत्रालय भारत सरकार से स्वीकृति मिलते ही विभाग सड़क का निर्माण कार्य शुरू करेगा।
गरुड़ चौखुटिया मोटर मार्ग निर्माण की फाइल बीस साल से केंद्रीय वन मंत्रालय में फाक रही धूंल
RELATED ARTICLES