काशीपुर। बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर चार आरोपियों ने 12 लोगों से 32 लाख 60 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित की तहरीर पर डीआईजी के आदेश पर दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम कुंडेश्वरी निवासी अतुल कुमार ने डीआईजी नीलेश आनंद भरणे को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसकी पहचान चौधरी जगवीर सिंह और उसकी पत्नी चित्रा देवी निवासी ग्राम कुंडेश्वरी से थी। जून 2015 में चित्रा ने उससे कहा कि उनकी पहचान रितेश पांडेय व उसकी पत्नी पिंकी पांडेय निवासी मृदुल विहार कॉलोनी शिव मंदिर के पास पीली कोठी हल्द्वानी से है। इन दोनों की पहचान बड़े-बड़े मंत्री और सचिवों से है। दोनों सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का कार्य करते हैं। कहा कि ये दोनों उसके घर पर आते रहते हैं। कहा कि अगर वे अपनी नौकरी लगवाना चाहते हैं तो सात लाख रुपये का इंतजाम कर लें। उसने विश्वास करके छह लाख रुपये चौधरी जगवीर सिंह व चित्रा देवी को दे दिए। कुछ दिन बाद रितेश पांडेय व जगवीर सिंह ने उससे कहा कि वह कुछ अन्य लोगों की भी नौकरी लगवा सकते हैं। वह अपनी पहचान के लोगों से बात करे। इसके बाद उसकी पहचान सूरज, राजकुमार, प्रभात गौतम, चंद्रपाल, सुनील, नितिन कुमार, कंचन, सुखविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, मनोज आदि ने भी कुल 32 लाख 60 हजार रुपये आरोपियों को दे दिए लेकिन काम किसी का नहीं हुआ। शक होने पर उसने विभाग में जाकर अधिकारियों से बात करने को कहा तो रितेश जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने कहा कि काफी दबाव बनाने के बाद उसने सिर्फ कुछ पैसे ही वापस किए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लोगों से 32.60 लाख ठगे
RELATED ARTICLES