खटीमा। मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एसडीएम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। शनिवार को हुए इस हादसे में एसडीएम और वाहन में बैठा स्टाफ बाल-बाल बच गया। हालांकि एसडीएम का अर्दली मामूली रूप से चोटिल हो गया। इसके बाद एसडीएम ने तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर बरी अंजनिया गांव में छापा मारा। इसी बीच मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां वहां से गुजर रहीं थीं। एसडीएम ने वाहन चालकों को रुकने का इशारा किया तो एक ट्रैक्टर चालक घबरा गया और ट्रैक्टर एसडीएम के वाहन से टकरा गया। हादसे में एसडीएम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में बैठे एसडीएम बिष्ट और उनका स्टाफ बाल-बाल बच गया। इस पर एसडीएम ने मौके पर मिट्टी से तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया।
कोट
ट्रैक्टर की टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें वह और उनका स्टाफ बाल-बाल बच गया। मामले को लेकर पुलिस में तहरीर नहीं दी है। खनन में लिप्त तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों सीज कर उनके मालिकों को बुलाया गया है। साथ ही खनन की परमिशन की जांच की जाएगी। अवैध खनन वाहनों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी। – रविंद्र सिंह बिष्ट, एसडीएम