रानीखेत (अल्मोड़ा)। तहसील के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निद्यार्थियों के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। महिलाओं ने दो टूक चेतावनी दी है कि आरोपी गिरफ्तार होता है तो ठीक, नहीं तो विद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, राजस्व पुलिस से यह मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हो गया है। महिला थाना अल्मोड़ा ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार को यहां एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सात बच्चों ने स्कूल के शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। परिजनों के हंगामे के बाद शुक्रवार को मामले में आरोपी शिक्षक ऐबरन कुमार के खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने रात में ही डीएम को पत्र भेजकर इस मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने की अपील की थी। देर रात यह मामला रेगुलर पुलिस के पास चला गया। रानीखेत के कोतवाल नासिर हुसैन ने बताया कि मामले की विवेचना अल्मोड़ा महिला थाना के पास गई है। आरोपी शिक्षक लंबे समय से चिकित्सावकाश पर है।
महिला थाना अल्मोड़ा ने आरोपी शिक्षक के मामले की विवेचना की शुरू
RELATED ARTICLES