Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डभर्ती परीक्षा में 158 महिला अभ्यर्थी हुए सफल

भर्ती परीक्षा में 158 महिला अभ्यर्थी हुए सफल

हल्द्वानी। महिला फायरमैन के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले दिन पांच चरणों को पार करते हुए 158 युवतियां सफल हो गईं लेकिन दौड़ते समय तीन युवतियां घायल भी हो गईं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से महिला फायरमैन पदों के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले मिनी स्टेडियम में 400 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था लेकिन 235 परीक्षार्थी ही पहुंच पाईं। मैदान में एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ शांतनु पाराशर और सीओ विभा दीक्षित अलग-अलग राउंड की परीक्षा ले रहे थे। क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित के अनुसार ऊंचाई और वजन के समय 38 अभ्यर्थी अयोग्य पाई गईं। इसके बाद क्रिकेट बाल थ्रो में तीन, लंबी कूद में 29 अभ्यर्थी असफल हो गईं। दौड़ और शटल प्रतियोगिता में सभी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो गई लेकिन कीपिंग में पांच अयोग्य पाई गई। अंतिम चरण के बाद 158 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि घायल अभ्यर्थियों का मेडिकल कराया गया है। पैर ठीक होने पर उनकी परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। इसी तरह अगले दिन भी शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी।
कई अभ्यर्थियों के पास नहीं था पर्वतीय प्रमाणपत्र
पुलिस और फायरमैन भर्ती परीक्षा में एससी-एसटी और पर्वतीय प्रमाणपत्र धारकों को छूट मिलती है। जांच के दौरान कई अभ्यर्थियों के पास पर्वतीय प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं था। इस कारण उनको छूट मिलना असंभव प्रतीत हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments