लोहाघाट (चंपावत)। जीआईसी खेल मैदान में चल रही यूथ कप सीजन टू फुटबाल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में चांदमारी ने गोरखानगर को 2-0 गोलों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
जीआईसी के खेल मैदान में पहले सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण और एसोसिएशन के महासचिव डॉ. बीके सिंह ने किया। उन्होंने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद और सुविधाएं देने की बात की। चांदमारी और गोरखानगर के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले के पहले हाफ में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं रही। दूसरे हाफ में चांदमारी के जगदीश और प्रियांशु गोस्वामी ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिला फाइनल में जगह बनाई। गोरखानगर की टीम खेल के अंत तक कड़ा संघर्ष करती रही, लेकिन गोल नहीं कर सकी। रेफरी मोहित अधिकारी रहे। इस मौके पर उत्तराखंड फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष प्रहलाद मेहता, डॉ. महेश ढेक, बृजेश माहरा, नितिन माहरा, मोहित, सचिन जोशी, मनीष जुकरिया, विमल मेहता आदि रहे।
गोरखानगर को हरा चांदमारी का फाइनल में प्रवेश
RELATED ARTICLES