Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डरास्ते में खड़ी जेसीबी हटाने को कहा तो भाई को मार डाला

रास्ते में खड़ी जेसीबी हटाने को कहा तो भाई को मार डाला

किच्छा। सैंजना गांव के रास्ते में जेसीबी खड़ी करने के विवाद में दो भाइयों ने परिजनों के साथ मझले भाई की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। बचाव के लिए आए मृतक की पत्नी और दो बेटे भी घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सैंजना गांव के पूर्वी छोर पर नबी हसन (46) पुत्र छोटे का घर है। नबी हसन के परिवार में पत्नी परवीन, तीन पुत्र फुरकान, इमरान और रिजवान हैं। नबी हसन ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था जबकि बेटा फुरकान अपना वाहन चलाता है। पास में ही नबी हसन का बड़ा भाई जमाल हसन, उसकी पत्नी रमीशाबानो व पांच पुत्र ताजुद्दीन, रियाजुद्दीन, सलमान, साहबुद्दीन व कमालुद्दीन रहते हैं। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे नबी हसन का पुत्र फुरकान मंडी में सब्जी लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में उसके ताऊ जमाल हसन की जेसीबी खड़ी थी। फुरकान ने रास्ते से जेसीबी हटाकर किनारे खड़ी करने के लिए कहा तो विवाद हो गया। कुछ ही देर में लाठियां चलने लगीं जिसमें नबी हसन, उनकी पत्नी परवीन और पुत्र फुरकान और इमरान बुरी तरह घायल हो गए। बाद में सभी घायलों को सीएचसी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नबी हसन को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन नबी हसन को घर ले गए। देर रात जब नबी हसन की तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे फिर सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। देरशाम पुलिस ने जमाल हसन सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फुरकान ने चाचा, ताऊ समेत छह के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
किच्छा। कोतवाली पुलिस ने नबी हसन के पुत्र फुरकान की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में बताया कि मंगलवार की रात उसके ताऊ जमाल हसन और जमाल हसन के पुत्र ताजुद्दीन, सहाबुद्दीन के अलावा ताई रमीशा बानो, चाचा वली अहमद, दामाद तौफीक ने एकराय होकर रास्ता बंद कर दिया। पिता नबी हसन ने रास्ते से जेसीबी हटाने के लिए कहा तो सभी ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में पिता नबी हसन की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जेसीबी खड़ी करने के लिए अक्सर होता था विवाद
किच्छा। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी परिवार की जेसीबी रास्ते में खड़ी होने के कारण अक्सर विवाद होता था क्योंकि छोटी गली में जेसीबी के होने से आवाजाही में परेशानी होती थी। इस मामले को लेकर अक्सर पंचायत भी होती थी लेकिन आरोपी परिवार फिर वहीं जेसीबी खड़ी कर देता था जो हत्या का कारण बना। ग्रामीणों ने बताया कि जिस गली में आरोपी परिवार जेसीबी खड़ी करता है नबी हसन ने उसके बदले अपनी जगह दे दी थी फिर भी आरोपी परिवार वहीं जेसीबी खड़ी कर देता था।
मूलरूप से बहेड़ी के दमखोदा का निवासी है परिवार
किच्छा। मृतक परिवार मूलरूप से ग्राम दमखोदा बहेड़ी जिला बरेली निवासी है। ग्रामीणों ने बताया कि बीस साल पहले दमखोदा से नबी हसन, जमाल हसन, वली हसन, अली हसन सैंजना गांव में आकर रहने लगे। धीरे-धीरे सभी भाइयों ने यहां पर जमीन खरीदकर घर बना लिया। परिवार बड़ा हुआ तो सब मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने लगे लेकिन जेसीबी हटाने को उपजे विवाद में एक भाई की जान गई तो दो भाइयों, भाभी और भतीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments