काशीपुर। राधेहरि राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान उड़नदस्ते ने एक परीक्षार्थी के पर्स में रखी पर्ची बरामद की जिसमें धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली टिप्पणी लिखी थी। प्राचार्य की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
महाविद्यालय में प्रथम पाली की परीक्षा थी। यह परीक्षा आठ कक्षों में चल रही थी। अनुशासन बनाए रखने के लिए आंतरिक उड़नदस्ते का गठन किया गया था। उड़नदस्ते में डॉ. एमके सिन्हा, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. लक्ष्मी सिंह व डॉ. राघव कुमार झा शामिल थे। तलाशी में कक्ष संख्या 32 में बीकॉम प्रथम वर्ष के एक छात्र के पर्स से एक पर्चा बरामद हुआ। इसमें ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया था जिससे धार्मिक सौहार्द्र बिगड़ सकता था। टीम ने पर्चा कब्जे में लेकर प्राचार्य डॉ. चंद्रराम को सौंप दिया। इस पर्चे पर कार्रवाई की बात को लेकर महाविद्यालय के प्रवक्ताओं के बीच कहासुनी भी हुई। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। परीक्षा देने के बाद छात्र वहां से चला गया। यह बात पूरे कॉलेज में फैल गई।
सूचना पर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता भी महाविद्यालय पहुंच गए। उन्होंने आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर प्राचार्य के समक्ष आक्रोश जताया। स्थिति बिगड़ती देख आईटीआई थाने से एसआई महेेश चंद्र पुलिस फोर्स लेकर डिग्री कॉलेज पहुंच गए। बाद में प्राचार्य डॉ. चंद्रराम ने आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी। आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ धारा 295 व 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
तलाशी में छात्र की जेब से मिली सौहार्द्र बिगाड़ने वाली पर्ची
RELATED ARTICLES