Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डअकरम के सिर सजा नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज

अकरम के सिर सजा नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज

बाजपुर। केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए उप चुनाव मो. सफी (निर्दलीय), बबली नेहरा (निर्दलीय), गुलनाज (कांग्रेस), विशेष गुप्ता (निर्दलीय), अकरम खां (सपा) समेत पांच प्रत्याशी मैदान में थे। बीते बृहस्पतिवार को नौ पोलिंग बूथों पर नगर पंचायत क्षेत्र के 7525 मतदाताओं में से 5421 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।
शनिवार को तहसील परिसर में सुबह आठ बजे से नौ मेजों पर मतगणना शुरू हुई। मतगणना में सपा प्रत्याशी अकरम खां को सर्वाधिक 2255 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गुलनाज 2083 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शफी 822 मत पाकर तीसरे स्थान, निर्दलीय प्रत्याशी बबली नेहरा को 161 और निर्दलीय प्रत्याशी विशेष गुप्ता को कुल 33 मत प्राप्त हुए। पांच मतदाताओं ने नोटा को वोट किया जबकि 62 मत रद्द हुए।
एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, आरओ अरुण कुमार ने अकरम खां निर्वाचित पत्र देकर 172 वोटों से विजय घोषित किया। विजयी घोषित होने के बाद समर्थकों ने अकरम खान को फूल मालाएं पहनाकर खुशी जताई। अकरम खां व उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़े, डीजे के साथ केलाखेड़ा में विजय जुलूस निकालकर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments