हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त की कार्रवाई के बाद जिला विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को प्राधिकरण ने निगम क्षेत्र में चार भवनों को सीज कर दिया। साथ ही संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने 315 पुराने वाद में नोटिस जारी किए हैं।
प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने वार्ड नंबर 15 किदवई नगर, रामपुर रोड गली नंबर दो, गली नंबर एक सरदार जयसिंह वाली गली और हरिपुर नायक कमलुवागांजा में छापे मारे। छापे के दौरान चार अवैध निर्माण पकड़े गए। इस पर प्राधिकरण ने इन्हें सीज कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि प्राधिकरण बनने से पूर्व के दावों की सुनवाई के लिए 315 लोगों को नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी।