देहरादून। राजपुर रोड निवासी व्यक्ति के दो बैंक खातों से साइबर ठगों ने 5.10 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। ठगी को लेकर उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि एके बख्शी निवासी डीएम आवास लेन, राजपुर रोड की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर किया गया है। कहा कि पीड़ित के दो बैंक खातों से बीते 17 मई को अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 5.10 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।