रुद्रपुर। वीकेंड पर नैनीताल, नानकमत्ता व टनकपुर जाने वाले यात्रियों को रोडवेज बसों की कमी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन परिसर में दोपहर के बाद कई यात्री बसों के इंतजार में भटकते नजर रहे। रविवार को वीकेंड पर स्थानीय पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए रुद्रपुर डिपो की बसों से सैकड़ों यात्री सफर करते हैं। इस कारण रुद्रपुर डिपो में सुबह के समय बसों में काफी भीड़भाड़ रही। दोपहर बाद बसों का संचालन कम होने के कारण कई यात्री स्टेशन परिसर में भटकते नजर आए। कई यात्री घंटों इंतजार के बाद यूपी रोडवेज की बसों से निकले। शाम सात बजे के बाद टनकपुर मार्ग पर भी बसों की संख्या कम रही। बस अड्डा प्रभारी ब्रहमानंद का कहना था कि वर्तमान में रुद्रपुर डिपो के बेड़े में सिर्फ 47 बसें शेष हैं। अनुबंधित बसें 32 हैं। शासन स्तर से जल्द ही नई बसें मिलने की उम्मीद है।
रोडवेज बसों के लिए 200 करोड़ का बजट दे सरकार : शर्मा
रुद्रपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में बसों की घटती संख्या पर उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने गहरी चिंता जताई है। मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजकर रोडवेज को प्रतिवर्ष नई बसें खरीदने के लिए बजट की व्यवस्था करने की मांग की है। परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि रोडवेज की नई बसों के लिए उत्तराखंड सरकार अपने वार्षिक बजट में प्रतिवर्ष 200 करोड़ की धनराशि आवंटित करे।
दोपहर बाद बसों के लिए भटकते रहे मुसाफिर
RELATED ARTICLES