हल्द्वानी। रोजगार के अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक ने 100 रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। बैंक के महाप्रबंधक पीसी तिवारी ने बताया कि स्पेशल ऑफिसर आईटी के 15 पद, स्पेशल ऑफिसर लॉ के दो, क्लर्क और कैशियर के 75 और टाइपिस्ट के आठ पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार अल्मोड़ा, हल्द्वानी, देहरादून और रुड़की केंद्र पर परीक्षा दे सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी बैंक की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।