डीएवी कालेज में हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए हैं। जिस कारण जून के आखिर में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं में बैठने से वे छूट सकते हैं। ऐसे में छात्रों ने परीक्षा फार्म भरने की डेट 27 मई तक बढ़ाने की मांग विवि से की है। संगठन की ओर से इसका एक ज्ञापन मंगलवार को कालेज प्राचार्य को दिया गया। संगठन का कहना है कि महाविद्यालय के अधिकतम छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर पाए। क्योंकि आनलाइन फार्म में कई तरह की दिक्कतें थी। जिस कारण बच्चे फार्म नहीं भर पाए। अंतिम तिथि भी निकल गई है। ऐसे में फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई जानी चाहिए। नहीं तो हजारों छात्रों का साल खराब हो जाएगा। इसके अलावा संगठन ने महाविद्यालय में द्वितीय सेमस्टर के कई विषयों की बंद पड़ी कक्षाएं तत्काल संचालित करने की मांग की। कहा कि अगर कक्षाएं नही हुई तो कोर्स कैसे समय पर पूरा होगा। उन्होनें नई बिल्डिंग में वॉशरूम, कक्षाओं की सफाई, लाईट व पंखे की व्यवस्था कराने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में मनमोहन सिंह रावत,रजत,आकिब अहमद,आशीष,मिहिर,गोविन्द रावत,हिमांशु,चंद्रशेखर और आयुष राणा आदि मौजूद रहे।
डीएवी में परीक्षा फार्म भरने से छूट हजारों छात्र,कोर्स भी अधूरा
RELATED ARTICLES