रुद्रपुर। देहरादून में आयोजित 20वीं राज्य शूटिंग स्पर्धा में प्रगति डांगी ने तीन स्वर्ण और एक रजत जीता है। प्रगति के भाई धैर्य डांगी ने एक रजत पदक तो मां ईशू डांगी ने तीन रजत पदक हासिल किए हैं। साथ ही 10 जून को भोपाल में आयोजित होने वाली कुंवर सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी प्रगति भाग लेंगी।
15 मई से 21 मई को देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग रेंज में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में ओमैक्स कॉलोनी निवासी और डीपीएस में 10वीं की छात्रा प्रगति डांगी, कक्षा आठवीं के छात्र धैर्य डांगी और उनकी माता ईशू डांगी ने पदक जीतकर लोहा मनवाया है। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रांतीय अध्यक्ष और सिंचाई विभाग में सहायक इंजीनियर भरत सिंह डांगी ने बताया कि बेटी प्रगति ने 10 मीटर यूथ, जूनियर और सीनियर प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल जीते हैं। पत्नी ईशू ने 50 मीटर ओपन साइट, 50 मीटर थ्रीपी और 100 मीटर राइफल टीम में पदक झटके। बेटे धैर्य ने 50 मीटर पिस्टल में रजत पदक हासिल किया है। इसके अलावा धैर्य ने प्री-नेशनल नार्थ जोन प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल के लिए क्वालीफाई किया है। कहा कि तीनों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच नकुल चौधरी को दिया है। पदक हासिल करने पर ओमैक्स सोसायटी के अध्यक्ष आनंद नेगी, डीपीएस के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बधाई दी।
800 और 1500 मीटर दौड़ में भावना ने जीता कांस्य पदक
रुद्रपुर। तमिलनाडु में हुई 41वीं नेशनल मास्टर्स एथलीट चैंपियनशिप के 35 प्लस आयु वर्ग में शिमला पिस्तौर निवासी भावना गढ़िया ने 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता है। गृहिणी भावना ने कहा कि तमिलनाडु के कूडूलोर में 20 मई से 22 मई तक प्रतियोगिता के लिए वह लंबे समय से तैयारी कर रही थीं। कांस्य पदक अर्जित करने पर मास्टर्स एथलीट सचिव डीपी शर्मा और आरआर मैसी ने खुशी जाहिर की है।
शूटिंग में बेटा- बेटी के साथ मां ने भी जीता पदक
RELATED ARTICLES