खटीमा (ऊधमसिंह नगर)। जमीन के विवाद में पीलीभीत के एक युवक की दंपती ने खटीमा क्षेत्र में धारदार हथियार से हत्या कर शव सुरई जंगल में खकरा नाले के किनारे फेंक दिया। वारदात के बाद दंपती ने यूपी की मझोला चौकी पहुंचकर पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद मझोला पुलिस ने खटीमा पुलिस को इसकी जानकारी दी। खटीमा पुलिस ने मृतक युवक की मां की तहरीर पर दंपती के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को मिश्रा कॉलोनी न्यूरिया से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पीलीभीत जिले में न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम विजयपुर पकड़िया निवासी कुलवंत सिंह और पड़ोसी जसवीर सिंह के बीच दो वर्ष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामला कई बार मझोला पुलिस चौकी भी पहुंचा। दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई लेकिन विवाद सुलझ नहीं पाया। मंगलवार रात करीब आठ बजे जसवीर सिंह को पता चला कि कुलवंत खटीमा थाना क्षेत्र के जंगल में खकरा नाले के पास गया है। इस पर जसवीर सिंह और उसकी पत्नी गुरमीत कौर वहां पहुंचे और कुलवंत सिंह (22) पुत्र गोपाल सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दंपती ने मझोला पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस के समक्ष कुलवंत की हत्या करने की बात कबूली। दंपती ने पुलिस को कुलवंत का शव खकरा नाले के किनारे फेंकने की जानकारी दी। मझोला चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह चौहान ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर जहानाबाद सर्किल के सीओ लल्लन सिंह, न्यूरिया कोतवाल मनोज कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। मामला खटीमा कोतवाली पुलिस क्षेत्र का होने पर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी को भी जानकारी दी गई। इसके बाद कोतवाल नरेश चौहान पुलिस टीम के साथ सुरई जंगल के ब्लॉक संख्या आठ खकरा नाले पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। सीओ भंडारी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। भंडारी ने बताया कि कुलवंत की मां राज कौर की तहरीर पर जसवीर सिंह एवं उसकी पत्नी गुरमीत कौर के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
बुधवार को सत्रहमील चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक कुलवंत सिंह अविवाहित और तीन भाइयों में मझला था। सबसे बड़ा भाई सतनाम सिंह और छोटा भाई मलकीत सिंह हैं। बहनों की शादी हो चुकी है।
कुलवंत की मां का आरोप
कुलवंत की मां राज कौर का आरोप है कि 24 मई को उसके मझले बेटे कुलवंत की गांव के ही जसवीर सिंह उर्फ धक्का एवं उसकी पत्नी गुरमीत कौर ने धारदार हथियार से हाथ काटकर और पैर तोड़कर हत्या की है। दोनों ने रंजिश के चलते उनके बेटे को मार डाला है।
दंपती नं की न्यूरिया के युवक की हत्या
RELATED ARTICLES