हल्द्वानी। सिंथिया स्कूल में 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए बीट बस्टर्स पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने नृत्य और गायन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने कहा कि पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के महत्व के बारे में जागरूक करना, उनके कौशल और प्रतिभा को प्रस्तुत करने में उनका समर्थन करना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है। इस दौरान स्टूडेंट्स ने कई नृत्य और गायन प्रदर्शन एकल, युगल और यहां तक कि समूहों के रूप में प्रस्तुत किए। बाद में प्रधानाचार्य रौतेला ने छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। नृत्य में मानसी जोशी, मानुषिका उपाध्याय, प्रियांशी पंत और रिया पंत ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए, जबकि निधि क्वेरा, सृष्टि सती, प्रज्ञा बिनवाल और आरुषी झिंकवान ने गायन में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम की मेजबानी वैभव जोशी और तनु सिंह ने की, कार्यक्रम के समन्वयक नितेश राज और मीना राणा रहे। इस दौरान एस सी मिश्रा, प्रकाश शर्मा, मेघा तिवारी, सुन्दर सिंह कपकोटी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |
सिंथिया में बीट बस्टर्स पाठ्यक्रम का आयोजन
RELATED ARTICLES