आरटीओ कार्यालय से झाझरा दस्तावेज भेजने से लर्निंग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले वाहन स्वामियों को कुछ दिनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आरटीओ में चार-पांच दिन कम संख्या में लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे। हालांकि, अफसरों का कहना है कि लाइसेंस बनाने का काम पूरी तरह से ठप नहीं किया जाएगा।
आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा ने बताया कि परिवहन मुख्यालय की ओर से लर्निंग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम आरटीओ कार्यालय के बजाय आईटीडीआर झाझरा में ले जाने के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्यालय के निर्देश पर तमाम अफसरों, कर्मियाें को दस्तावेजों और कंप्यूटरों के साथ झाझरा भेजा जा रहा है। ऐसे में अगले चार-पांच दिनों तक लाइसेंस बनाने का काम पूरी क्षमता के साथ नहीं हो पाएगा, जिससे वाहन स्वामियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
बताया कि लाइसेंस बनाने का काम पूरी तरह ठप नहीं किया जा रहा है। कुछ कर्मियों और कंप्यूटरों को छोड़कर बाकी सब झाझरा भेजा जा रहा है। बताया कि जैसे ही वहां सारी व्यवस्थाएं हो जाएंगी, पूरी क्षमता के साथ लाइसेंस बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल लर्निंग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम आरटीओ कार्यालय में किया जा रहा, लेकिन अब परिवहन मुख्यालय के आदेश के बाद झाझरा में लाइसेंस बनाए जाएंगे।
आरटीओ कार्यालय में अगले चार-पांच दिनों तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर करनी होगी जद्दोजहद
RELATED ARTICLES