Sunday, May 18, 2025
Homeउत्तराखण्डसद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवाब के घर पर चला बुलडोजर

सद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवाब के घर पर चला बुलडोजर

रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर में सद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवाब अली के घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से अन्य अपराधियों में हड़कंप है। सद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवाब अली व उसकी मित्र मेहरुन्निशा की गिरफ्तारी के बाद शाम के समय पुलिस ने सुभाष कॉलोनी स्थित अवैध रूप से नजूल की भूमि पर बने नवाब अली के मकान व गोदाम के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होते ही कॉलोनी में लोगों का जमावड़ा लग गया। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि नवाब आसपास क्षेत्र में दबंगई कर दहशत फैलाता था। पड़ोस के लोग भी उससे काफी परेशान थे। उसने सुभाष कॉलोनी में नजूल की भूमि पर कब्जा कर कबाड़ का गोदाम और एक मकान बनाया था। उसका एक अन्य मकान भी है। दावा है कि उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। जिले में करीब एक माह से लगातार हो रहीं हत्याओं की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी थी। पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश कापड़ी आदि मौजूद थे।
नवाब अली को भेजा जेल
रुद्रपुर। सद्दाम की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। बृहस्पतिवार को मुख्य आरोपी नवाब व उसकी मित्र मेहरुन्निशा को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, नवाब का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि नवाब कबाड़ की आड़ में नशे का धंधा भी चलाता था। वह युवाओं को नशे का आदी बना रहा था।
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना
रुद्रपुर। हत्याभियुक्त नवाब अली के घर व गोदाम पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की मौके पर मौजूद लोगों ने सराहना की। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होने से उनके नापाक मंसूबों पर अंकुश लग सकेगा। मौके पर मौजूद कई लोग पहली बार अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होती देख हैरान नजर आए। देर शाम तक सुभाष कॉलोनी में लोगों की भारी भीड़ रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments