Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डपंतनगर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग

पंतनगर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग

पंतनगर। पंतनगर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) के महासचिव डॉ. प्रमोद मल्ल ने पूटा कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। शुक्रवार को दिन भर चले घटनाक्रम के बाद 16 में से 12 सदस्यों ने अपने-अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया।
पूटा अध्यक्ष डॉ. पीएन राय की ओर से 31 मई को, महासचिव डॉ. मल्ल की ओर से 27 मई (शुक्रवार) को शिक्षकों की आमसभा बुलाई गई थी। इससे पूर्व बदले घटनाक्रम में बृहस्पतिवार को पूटा के पूर्व अध्यक्ष रहे डॉ. रोहिताष सिंह व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरपी सिंह की मध्यस्थता में वर्तमान अध्यक्ष डॉ. पीएन राय, महासचिव डॉ. प्रमोद मल्ल, कोषाध्यक्ष डॉ. नवीन सिंह व सचिव डॉ. अमित भटनागर की बैठक हुई। इसमें गहन विचार-विमर्श के बाद निर्णय किया गया था कि 27 मई को 12 बजे कीट विज्ञान विभाग में कार्यकारिणी की बैठक के बाद पूरी कार्यकारिणी सामूहिक रूप से त्यागपत्र देगी। 28 मई को दोपहर 12 बजे आमसभा की बैठक में कार्यकारिणी भंग करने का प्रस्ताव रखेगी।
इसके बाद चुनाव की घोषणा व आमसभा की ओर से चुनाव अधिकारी नियुक्त कर चुनाव तिथि की घोषणा कर दी जाएगी लेकिन अध्यक्ष व महासचिव के बीच कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद महासचिव डॉ. मल्ल ने विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि फरवरी 2021 से अध्यक्ष डॉ. राय के अनुचित व निहित स्वार्थ में किए जा रहे कार्यों के चलते सदस्यों का सामंजस्य नहीं बन पा रहा है। इस कारण उनकी अध्यक्षता में कार्य न करने के निर्णय और शिक्षक हितों व संगठन की एकता बनाए रखने के लिए हम सभी कार्यकारिणी सदस्य तीन-चौथाई के बहुमत से वर्तमान संगठन को भंग करने के लिए अपने-अपने पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं। डॉ. मल्ल ने पूटा सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि 27 मई को सहमति के अनुसार सभी कार्यकारिणी का त्यागपत्र देना निश्चित हुआ था लेकिन सहमति का खुला उल्लंघन करते हुए पूटा अध्यक्ष डॉ. पीएन राय ने इस्तीफा देने से मना कर दिया। सभी कार्यकारिणी सदस्य सर्वसम्मति से डॉ. राय के इस अमर्यादित व्यवहार के कारण 28 मई की आमसभा स्थगित करते हैं। साथ ही सर्वसम्मति से 30 मई को शाम साढ़े तीन बजे रतन सिंह सभागार में बैठक करने का निर्णय किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments