Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डदस लाख रुपये की पैनाल्टी लगाई

दस लाख रुपये की पैनाल्टी लगाई

खटीमा। खटीमा में निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन में मिट्टी भरान की अनुमति की आड़ में अवैध मिट्टी खनन किए जाने पर प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई की है। एसडीएम ने उपनिरीक्षक खनन के साथ टोल प्लाजा के पास एक प्लाट में डाली गई मिट्टी का निरीक्षण किया। प्लाट में सूखी नहर की मिट्टी का भरान होना पाए जाने पर एसडीएम ने दस लाख रुपये की पेनाल्टी वसूलने की संस्तुति की है।
खटीमा में निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन में मिट्टी भरान के लिए प्रशासन ने एक फर्म को सूखी नहर से मिट्टी लाने की अनुमति दी है। यह नहर यूपी के अधीन होने के कारण फर्म की ओर से यूपी सिंचाई विभाग को निर्धारित धनराशि जमा कर मिट्टी खनन कर निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन में मिट्टी भरने का कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि फर्म ने स्थानीय कुछ सफेदपोश नेताओं की शह पर रोडवेज बस स्टेशन की अनुमति की आड़ में मिट्टी बेचना शुरू कर दी। डीएम के निर्देश पर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट इन आरोपों की जांच कर रहे हैं। शनिवार को एसडीएम बिष्ट ने टोल प्लाजा के पास एक प्लाट में डाली गई मिट्टी का उप निरीक्षक खनन के साथ निरीक्षण किया। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि यहां 130 मीटर चौड़े व 42 मीटर गहराई व एक मीटर ऊंचाई के क्षेत्र में मिट्टी का भरान किया गया है। बताया कि मिट्टी सूखी नहर से लाकर यहां डाली गई है। उप निरीक्षक खनन अमित गौरव ने मिट्टी की नाप के बाद इसमें दस लाख की पेनाल्टी डाले जाने की संस्तुति की।
एसडीएम ने बताया कि फिलहाल जिसके खेत में मिट्टी डाली गई है उस व्यक्ति को नोटिस जारी किया जाएगा। अगर खेत मालिक यह नहीं बता पाता कि उसने मिट्टी कहां से डाली है उस स्थिति में खेत स्वामी से दस लाख की पेनाल्टी वसूली जाएगी। बिष्ट ने कहा कि यह मिट्टी सूखी नहर से यहां डाली गई है। कुछ और जगहों पर भी मिट्टी डाली गई है, उन्हें भी चिह्नित किया जा रहा है। वहां भी पेनाल्टी की वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां सूखी नहर से रोडवेज बस स्टेशन में मिट्टी भरान के नाम पर जगह-जगह मिट्टी बेची जा रही है जो कि अवैध है।
अवैध मिट्टी खनन का कार्य चल रहा है धड़ल्ले से
खटीमा। उपजाऊ खेतों की मिट्टी निकाल कर गहरे स्थानों पर मिट्टी का भरान करने वालों में होड़ मची है। खनन कार्य के नियमों की अनदेखी कर सुबह चार बजे से देर रात दस बजे तक बेखौफ मिट्टी लदी ट्रैक्टर -ट्रालियां मिट्टी ढोने का काम कर रही हैं।
कृषि कार्य के लिए उपयुक्त ट्रैक्टर -ट्रालियां इन दिनों मिट्टी के कारोबार में लगी हैं। खनन माफिया मुख्य मार्गों पर दिन-रात बेखौफ खुली ट्रालियों से मिट्टी ढो रहे हैं। खनन कार्य में लगे वाहन ग्रामीण क्षेत्र की जनता की नींद हराम किए हुए हैं। इस बारे में सीओ खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि पुलिस भर्ती के चलते व्यस्तता की वजह से खनन माफिया बेखौफ मिट्टी का अवैध कारोबार कर रहे हैं। भर्ती कार्य पूरा होने के बाद खनन कार्यों का संज्ञान लिया जाएगा।
वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त अधिकारियों की गैर मौजूदगी का फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं। सूर्योदय के बाद एवं सूर्यास्त से पूर्व खनन के बजाय नियमों के विपरीत मिट्टी का कारोबार करने की शिकायतों का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। – रविंद्र सिंह बिष्ट, उपजिलाधिकारी खटीमा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments