काशीपुर। मुकेश हत्याकांड में पुलिस ने गढ़ीनेगी निवासी जावेद को क्लीन चिट दे दी है। हिरासत में लिए गए जावेद को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया है। इस मामले में पुलिस को एक अन्य आरोपी पप्पू की तलाश है। उसकी गिरफ्तार के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
यूपी के आगरा जिले के थाना कमलानगर निवासी मुकेश कुमार (24) पुत्र वीर बहादुर पिछले तीन वर्षों से कचनालगाजी में अपनी ससुराल में रह रहा था। शादी के चार वर्ष बाद ही पत्नी उर्मिला के दबाव में वह काशीपुर आ गया था। उसका शादी से पहले से ही फैजान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुकेश बीती 30 अप्रैल को ही पैतृक गांव से लौटा था। उसी रात उसकी मां मुन्नी से फोन पर बात हुई थी। अगले दिन वह अचानक गायब हो गया। मां की तहरीर पर पुलिस ने 13 मई को उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा मुकेश की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और प्रेमी फैजान को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मानपुर स्थित गुरुद्वारे के पीछे ढेला नदी से मृतक मुकेश का शव बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने गढ़ीनेगी निवासी जावेद को भी हिरासत में लिया था। उसका फैजान से दोस्ताना बताया गया था लेकिन मुकेश हत्याकांड में उसकी कोई भूमिका नहीं पाई गई। इस पर पुलिस ने जावेद को उसके पिता और भतीजे के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की जांच पड़ताल में इस मामले में एक अन्य आरोपी पप्पू की भूमिका प्रकाश में आई है। पुलिस उसकी धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।
मुकेश हत्याकांड में एक और आरोपी पप्पू का नाम सामने आया, तलाश जारी
RELATED ARTICLES