सोमवती अमावस्या को हर्रावाला में भैरव दत्त ममगाईं व चंद्रप्रकाश ममगाईं परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कथा प्रारंभ होने से पहले हर्रावाला नकरौंदा मार्ग पर महिलाओं व श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। कथा ब्यास आचार्य सुभाष चमोली का भैरवदत्त ममगाईं व आचार्य चंद्रप्रकाश ममगाईं ने मार्ल्यापण किया। कथा ब्यास ने कहा कि भागवत कथा सुनना सबसे पुण्य का काम है। इसके लिए किसी आमंत्रण का इंतजार नहीं करना चाहिए। मौके पर कुसुम, सुनीता, संगीता, शोभा, अंजलि, बीरेंद्र दत्त उनियाल, मुकेश ढौंडियाल, रामनारायण ध्यानी, ओमप्रकाश थपलियाल आदि मौजूद रहे।