Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डअसिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज

असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज

बागेश्वर। राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। आरोपी प्राध्यापक से जुड़े छेड़खानी के पुराने मामले भी सामने आने लगे हैं। इसको लेकर छात्र संगठनों ने कॉलेज में जमकर हंगामा काटा। छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए प्राचार्य का घेराव किया और महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। छात्र संगठनों ने प्राचार्य को शिकायती पत्र देकर कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार ने पूर्व में भी कई छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया है, जिनकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन तेज होता देखकर पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा। कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने कॉलेज जाकर छात्र-छात्राओं के विरोध को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ जांच की जा रही है। आरोपी पर केस दर्ज हो गया है। काफी समझाने के बाद छात्र माने लेकिन आरोपी प्राध्यापक पर जल्द कार्रवाई न होने की दशा में छात्र संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। वहां पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, प्रकाश वाछमी, हरेंद्र दानू, आशीष कुमार, शिव पूजन तिवारी, नितिन गुुरुरानी, मोनिका खाती, वर्षा थापा, सावित्री नेगी, वैष्णवी साह आदि थीं।
पीड़िता ने दी कोतवाली में तहरीर
बागेश्वर। आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसएसआई खष्टी बिष्ट को सौंपी गई है।
किसी ने छोड़ दी कक्षा तो कोई डर से रही चुप
बागेश्वर। राजकीय पीजी कॉलेज में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक के छात्रा से छेड़छाड़ का मामला उजागर होने के बाद अब कई पुराने मामले भी सामने आने लगे हैं। एक छात्रा की दिलेरी ने पूर्व में प्राध्यापक की प्रताड़ना की शिकार हो चुकी कई छात्राओं को आपबीती बयां करने की हिम्मत दी है। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक चार पूर्व छात्राओं ने प्राध्यापक के खिलाफ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। कई अन्य छात्राओं ने भी अपने या साथी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ होने की बात कही है। जोशी ने बताया कि मामले को लेकर कई पीड़ित छात्राओं के फोन और मैसेज आ रहे हैं। एक छात्रा ने प्राध्यापक की हरकत से परेशान होकर कक्षा छोड़ने की तक बात की है। वहीं, एक अन्य छात्रा ने बताया कि असाइनमेंट जमा करते समय प्राध्यापक अश्लील बातें करते थे। किसी से शादी को लेकर तो किसी से बच्चे पैदा होने को लेकर अनर्गल बातें कीं। वहीं, एक छात्रा का कहना था कि कोविडकाल के दौरान जब छात्राएं मास्क पहनकर असाइनमेंट जमा कराने जातीं तो वह पहले छात्राओं के मास्क उतरवाते फिर गलत तरीके से उन्हें घूरते रहते। इधर, छात्रसंघ अध्यक्ष जोशी ने कहा कि उन्होंने सभी मैसेज और फोन कॉल से मिले साक्ष्यों को प्राचार्य को सौंप दिया है। उम्मीद है कि तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच होगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा।
छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों ने भी जताया विरोध
बागेश्वर। छेड़छाड़ मामले को लेकर अब छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी भी आरोपी प्राध्यापक के विरोध में आ गए हैं। शुक्रवार को कॉलेज में चल रहे प्रदर्शन में पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने भागीदारी की और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है। प्राध्यापक के खिलाफ जिस तरह से कई छात्राओं ने आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं, उसके आधार पर प्राध्यापक को तत्काल नौकरी से निकाल देना चाहिए। वहां पर छात्रसंघ पदाधिकारी दीपक गस्याल, विजय परिहार, रोशन गढ़िया, मनोज बचखेती, अंकित ऐठानी, विशाल नेगी आदि थे।
विहिप ने आरोपी प्राध्यापक का फूंका पुतला
बागेश्वर। पीजी कॉलेज में छात्रा से हुए दुर्व्यवहार के विरोध में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। विहिप के नगर अध्यक्ष नवीन सिंह रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है। वहां पर कुणाल ड्याराकोटी, सुमित कठायत, हर्षू, दीपक, योगेश धपोला, लोकेश, सूरज कुमार, हिमांशु दफौटी, करन कठायत, पंकज परिहार आदि थे। पीजी कॉलेज में छेड़छाड़ प्रकरण में केस दर्ज हो गया है। मामले की गहराई से जांच की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। – अमित श्रीवास्तव, एसपी बागेश्वर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments