पंतनगर/शांतिपुरी। राजस्थान से हल्द्वानी की ओर जा रहे ट्रक में अचानक आग लगने से खलबली मच गई। लोगों ने शोर मचाकर ट्रक को रुकवाया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, ट्रक धू-धूक जलने लगा औरर उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के वाहनों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। मामले की जांच की जा रही है।
ट्रक (आरजे 02 जीसी 0904) के मालिक फारूख खान बीते रविवार को सेवानिवृत्त फौजी निखिल सिंह का घरेलू सामान अलवर (राजस्थान) से लेकर हल्द्वानी रवाना हुए थे। सोमवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे जब वह नगला गेट के पास ट्रक पहुंचा तो दुकानदारों और राहगीरों ने शोर मचाते हुए ट्रक में आग लगी होने की सूचना चालक को दी। इसके बाद चालक ने ट्रक किनारे खड़ा कर दिया और दुकानदारों की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
इधर, कुछ लोगों ने अग्निशमन विभाग सहित पुलिस को सूचना दी। लगभग आधा घंटे बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब 30 मिनट की मशक्कत में आग पर काबू पाया। ट्रक स्वयं चला रहे मालिक फारूख ने बताया कि उन्होंने बारिश आदि से बचने के लिए ट्रक के ऊपर त्रिपाल लगाया था।
संभवत: किसी शरारती तत्व ने जलती बीड़ी या सिगरेट आदि त्रिपाल पर फेंक दी होगी, जिसने धीरे-धीरे सुलगते हुए भीषण आग लग गई। वहीं सेवानिवृत्त फौजी निखिल सिंह ने बताया कि इस आग लगने से करीब पांच लाख रुपये का घरेलू सामान, बाईक, कपड़े, बेड, सोफा, मेज, बतर्नए बर्तन आदि जलकर नष्ट हो गए हैं। इधर सूचना पर पहुंची पंतनगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घरेलू सामान लेकर आ रहे ट्रक में धधकी आग
RELATED ARTICLES