Wednesday, October 30, 2024
Homeअपराधनाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला देर रात गिरफ्तार

नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला देर रात गिरफ्तार

चमोली। जिले के नंदानगर में नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत करने वाले युवक आरिफ को पुलिस ने रविवार देर रात बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। उसे चमोली लाया जा रहा है। पहले उसका मेडिकल कराया जाएगा। मामले को लेकर नंदानगर बाजार सोमवार को भी बंद रहेगा। नगर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। उत्तराखंड में चमोली जिले के नंदानगर (घाट) में नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत करने को लेकर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि अश्लील हरकत करने वाला आरोपी दूसरे समुदाय का है। वह नाई का काम करता है।
जिसके चलते आक्रोशित लोगों और व्यापारियों ने नगर में जुलूस निकाला। साथ ही कई दुकानों में तोड़फोड़ की। घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं, मामले को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है। एसपी सर्वेश पंवार मौके पर पहुंचे हैं। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments