Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डप्राचीन अटरिया मंदिर मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढे

प्राचीन अटरिया मंदिर मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढे

रुद्रपुर। बारिश थमने के बाद अब लोगों को सड़कों के गड्ढे सताने लगे हैं। प्राचीन अटरिया मंदिर के लिए जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग-74 में भी बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। चार दिनों लगातार हुई बारिश के बाद सड़कें उखड़ने लगी हैं। प्राचीन अटरिया मंदिर को जाने वाली सड़क से रोजाना हजारों लोग जगतपुरा, मुखर्जीनगर व सिडकुल आना-जाना करते हैं। इस सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। अब बारिश थमने के बाद विभागों की ओर से सड़क के गड्ढे भरने की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। नगर निगम के अधिशासी अभियंता गजेंद्र पाल ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाया जाएगा। बजट मिलते ही सड़क की मरम्मत की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments