खटीमा। वार्ड दस पकड़िया के ग्रामीणों ने झनकइया थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर नशाखोरी रोकने की मांग की। वार्ड संख्या दस के सभासद मुकेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को एकत्र ग्रामीण झनकइया थाने पहुंचे। उन्होंने एसओ बिष्ट को बताया कि पकड़िया में कई वर्षों से स्मैक, कच्ची शराब आदि मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। स्थानीय युवाओं के अलावा नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी पकड़िया में नशा करने आ रहे हैं। इस कारण वहां आए दिन मारपीट एवं गाली गलौज हो है।
उन्होंने कहा कि पहले भी लिखित शिकायत के करने के बावजूद नशेड़ियों पर कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्र में बढ़ते नशे से युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है। क्षेत्र में चोरी समेत कई प्रकार की आपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं हैं। ग्रामीणों ने पकड़िया में चले रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इनमें सचिन सिंह, कौशल कश्यप, संजय मंडल, इकबाल, किशन सिंह, बलवीर सिंह, सुखदेव सिंह, शंकर जोशी, प्रवेश, योगेश, दिनेश आदि शामिल थे।
बढ़ते नशे पर अंकुश लगाने को लेकर पकड़िया के ग्रामीण हुए मुखर
RELATED ARTICLES