Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपरीक्षाफल मिलते ही खुशी से झूमे विद्यार्थी

परीक्षाफल मिलते ही खुशी से झूमे विद्यार्थी

अल्मोड़ा। जिले के अधिकतर विद्यालयों में शुक्रवार को परीक्षाफल वितरण कर पिछले सत्र का समापन किया गया। स्कूलों में नए शिक्षण सत्र की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नई कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए सभी बच्चे उत्सुक हैं। परीक्षाफल पाकर पास हुए विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। परीक्षाफल वितरण के बाद विद्यार्थियों के चेहरों पर नए कक्षाओं में जाने की खुशी देखी गई। शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में निजी स्कूलों में नए शिक्षा सत्र की तैयारियां पूरी हो गई हैं। विद्यालयों में कक्षा एक से पांच, छह से आठ, 10 से 12वीं कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए कई प्रवेश समितियों का गठन किया गया। बियरशिवा स्कूल में अनुष्का तिवारी 99.87 प्रतिशत और विशाल बोरा 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय के टॉपर रहे। कोऑर्डिनेटर दीपिका विलसन ने कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या नीमा थापा ने बताया कि स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। रक्षिता साह ने संचालन किया।
सरस्वती शिशु, विद्या मंदिर शिवाजीनगर के प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक ने बताया कि प्राथमिक वर्ग में मयांशी गुरुरानी, ध्रुव कुमार, जानवी लटवाल, आदित्य लटवाल और जूनियर वर्ग में अंजलि बिष्ट, गीतांजलि नयाल, हर्षित कुमार ने सर्वोच्च स्थान पाया। मुख्य अतिथि रतन सिंह बंगारी, व्यवस्थापक जगदीश नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश पाठक, पान सिंह किरमोलिया ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। सरस्वती शिशु मंदिर नृसिंहबाड़ी में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। प्रधानाचार्य मदन मोहन कांडपाल ने बताया कि स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। राजेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में दीपक ने संचालन किया। वहां प्रबंधक रणजीत सिंह भंडारी, डॉ. इंद्रप्रभा जोशी, अतुल शाह, विजय गैरोला, दीपक, कविता, हेमा जोशी आदि रहे। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम में भी परीक्षा परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों को किताब और बैग बांटे गए। वहां राकेश, कल्पना भी मौजूद रहे।
शिशु मंंदिर और जीजीआईसी रानीखेत के मेधावी पुरस्कृत
भिकियासैंण/रानीखेत (अल्मोड़ा)। सरस्वती शिशु मंदिर में परीक्षाफल घोषित कर मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि रानीखेत की भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने बच्चों को पुरस्कृत किया। स्कूल में साक्षी प्रथम, मनीष द्वितीय, चिराग तृतीय रहे। वहां सभासद नरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य कुलदीप ख्याल, दीपा गोस्वामी, हरीश चंद्र, बीना, रेखा बिष्ट, सीमा अरोड़ा, दीपा मेहरा आदि मौजूद रहे। जीजीआईसी रानीखेत की गृह परीक्षाओं के जूनियर वर्ग में प्रियांशी अधिकारी और सीनियर वर्ग में तानिया उपाध्याय प्रथम रहीं। एसएमसी अध्यक्ष प्रेमा देवी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्या विशौला देवी ने सफल छात्राओं को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments