Wednesday, July 9, 2025
Homeउत्तराखण्डनैनीताल हाईवे के पास चलती कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़, बाल-बाल...

नैनीताल हाईवे के पास चलती कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़, बाल-बाल बची इस फूड ब्लॉगर की जान

नैनीताल हाईवे के पास हुए हादसे में फूड ब्लॉगर की कार हादसे का शिकार हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि फूड ब्लॉगर की जान बाल-बाल बच गई। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस ने फिर कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया। बुधवार को नैनीताल ज्योलीकोट नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंबर वन बैंड के पास फूड ब्लॉगर आशीष चंद्रा (38 ) पुत्र महेश चंद्रा निवासी हल्द्वानी नैनीताल की ओर जा रहा था कि अचानक रोड साइड से एक पेड़ आकर उनकी कार के ऊपर गिर गया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। संयोग से आशीष इस दुर्घटना में बच गए। पेड़ गिरने से थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया। जिसे स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा सुचारु करवा दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments