Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखण्डतहबाजारी शुल्क में बढ़ोत्तरी से भड़के व्यापारी

तहबाजारी शुल्क में बढ़ोत्तरी से भड़के व्यापारी

बागेश्वर। नगरपालिका की ओर से तहबाजारी शुल्क बढ़ाने से व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में ज्ञापन देकर शुल्क को पूर्ववत रखने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि तहबाजारी शुल्क में शत प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जिससे छोटे व्यापारियों पर आर्थिक बोझ पढ़ेगा।
कहा कि कोरोना के कारण पहले ही व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। अब तक व्यापारी उस नुकसान से उबर नहीं सके हैं। ऐसे में तहबाजारी शुल्क में बढ़ोतरी से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। व्यापारियों ने कहा कि तहबाजारी शुल्क की बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया गया तो सभी व्यापारियों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जरूरत पड़ने पर कोर्ट भी जाएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी, जिला महामंत्री अनिल कार्की, सचिव पुष्कर सिंह किरमोलिया, उपाध्यक्ष हेम चंद्र जोशी, इंदु चौधरी, राहुल साह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments