Sunday, December 29, 2024
Homeउत्तराखण्डबाबा साहेब अंबेडकर के प्रति सम्मान और उनकी प्रेरणादायक शिक्षा सभी के...

बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति सम्मान और उनकी प्रेरणादायक शिक्षा सभी के लिए अनुकरणीयः ऋतु खण्डूडी भूषण

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत वार्ड न० 32 शिवराजपुर में डॉ० भीम साहेब अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। ऋतु खण्डूडी ने बताया डॉ० साहेब हमारे आदर्श रहे है आज पूरे देश भर में उनकी पुण्यतिथि पर परिनिर्माण दिवस के रूप में मनाया जाता है खण्डूडी ने डॉ साहेब जी के द्वारा किए गए आलौकिक कार्यों को क्षेत्रवासियों  से रूबरू करवाया। उन्होंने डॉ साहेब जी की जननी के बारे में क्षेत्रवासियों को बता कर उनसे सीख लेकर अपने जीवन में उतारने के लिए कहा। ऋतु खण्डूडी ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों को याद करते हुए सभी को शिक्षा लेने के लिए आग्रह किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समानता और न्याय के उनके संदेश को फैलाना है। सभी उपस्थित लोगों ने उनके विचारों पर चलने और समाज में समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग और ग्रामीण भी शामिल हुए। यह आयोजन बाबा साहब के प्रति सम्मान और उनकी प्रेरणादायक शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किया गया। साथ ही ऋतु खण्डूडी भूषण ने उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच रखा और उनकी समस्याएं भी सुनी और हर संभव पूरा करने का आश्वाशन दिया।

इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता विपिन कैंथोला, अध्यक्ष भाबर मण्डल मनोज  पान्थरी, तेज पाल सिंह, अनीता आर्य, पार्षद कमल नेगी, नीरू बाला खंतवाल, मनमोहन सिंह, रमेश आर्य, अनु मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य, मनीष भट्ट, विवेक भारती ,आशा बलूनी आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments