Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डरुद्रपुर कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता भिड़े

रुद्रपुर कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता भिड़े

रुद्रपुर। डिग्री कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के धरने के दौरान लगाए गए पोस्टर में एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता का फोटो छापने से दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर सौंपी लेकिन बाद में मामला शांत हो गया। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग के लिए मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ता विज्ञान संकाय के गेट पर धरना दे रहे थे। बताया जा रहा है कि धरने के दौरान एबीवीपी के पोस्टर पर एक एनएसयूआई कार्यकर्ता की फोटो भी लगी थी। उक्त कार्यकर्ता पहले एबीवीपी में था लेकिन वर्तमान में एनएसयूूआई में है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया जिस पर एबीवीपी व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने पर हाथापाई की नौबत आ गई। बाद में कॉलेज प्रशासन के समक्ष दोनों पक्षों की वार्ता हुई लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले को शांत कराने के लिए पुलिस एक पक्ष के दो लोगों को लेकर कोतवाली आई। पुलिस के मुताबिक, एबीवीपी कार्यकर्ता गौतम पनपेजा व एनएसयूआई कार्यकर्ता आकाश बाठला की ओर से तहरीर दी गई लेकिन बाद में मामला शांत हो गया। एनएसयूआई से जुड़े पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंग्रेज सिंह ने बताया कि आकाश बाठला वर्तमान में एनएसयूआई में है लेकिन एबीवीपी के पोस्टर में उसका फोटो भी लगा था जिसका उसने विरोध किया था। इधर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. सर्वजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से वार्ता के बाद मामला शांत हो गया है। एबीवीपी के धरने में गौतम पपनेजा, रोहित भट्ट, प्रीत सिंह, राहुल बिष्ट, अंकित आदि बैठे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments