अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को भी डीएवी पीजी कॉलेज में हंगामा जारी रखाा। छात्रों ने वहां प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए उन्हें हटाने की मांग की। छात्र आंतरिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। प्रदेश मंत्री काजल थापा ने बताया कि कालेज में शिक्षा का बाजारीकरण हो गया है। वहां आंतरिक परीक्षाओं में तक पैसे लेकर नंबर बांटे जा रहे हैं। जो बेहद चिंता का विषय है। लेकिन उससे भी चिंताजनक इस मामले में आरोपियों को बचाया जाना है। कहा कि विद्यार्थी परिषद तब तक आंदोलन करती रहेगी जब तक कि इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही नही हो जाती। केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य ऋतांशु कंडारी ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य का सौदा करने वाला ये पूरा गिरोह कालेज में सक्रिय है। ऐसे में प्रिंसिपल की ओर से कानूनी कार्रवाई या गिरोह का खुलासा ना किया जाना उनकी भूमिका पर सवाल है। प्रदर्शन में छात्रनेता दयाल बिष्ट, उर्मिला बिष्ट, महानगर मंत्री करन घाघट, जिला सहसयोंजक किरन कठायत, विपिन भट्ट, विवेक ममगाई, सागर तोमर, राहुल चौहान, नागेन्द्र बिष्ट, विजया वेसनेट, समृद्धि, नेहा, दक्ष शर्मा, अभिजीत, सुजीत सिंह, अमन जोशी, नवदीप राणा, यशप्रताप बिष्ट, प्रियांशु, अरमान डोभाल, अमन तोमर, सोनू डंगवाल, हिमांशु सुमित, आदि उपस्थित रहे।
डीएवी कॉलेज में एबीवीपी का हंगामा, प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन
RELATED ARTICLES