खटीमा। एचएनबी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डॉ. आरसी पुरोहित को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने महाविद्यालय में सायंकालीन कक्षाएं संचालित करने की भी मांग की। एबीवीपी नेता नीरज सिंह धामी के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य डॉ. पुरोहित को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष की सभी सीटें पूरी हो चुकी हैं। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्र कई छात्र वंचित रह गए हैं। विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलने से उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि सीटें नहीं बढ़ाई गईं तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद गड़कोटी, अशरफी वर्मा, रोहित जोशी, गोविंद मौर्य, शुभम पटवा, अंबुज चौहान, अजय कटारिया आदि थे।
बाजपुर। राजकीय महाविद्यालय में 40 सीटें बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों ने हंगामा कर प्राचार्या डॉ. एसपी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जल्द सीटें नहीं बढ़ने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को छात्र-छात्राएं कॉलेज के प्रशासनिक दफ्तर पहुंचे। इस दौरान विद्यार्थियों ने हंगामा कर प्राचार्य डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने से काफी छात्र वंचित रह चुके है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी बाहर नहीं जा सकते। सीटें बढ़ने पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। मौके पर छात्र नेता रितिक यादव, पूजा शर्मा, मयंक जोशी, आजम अंसारी, प्रियंका, नेहा, साहिल, फरीदा बेग, लवली, सलोनी आदि थे।
एचएनबी महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की एबीवीपी ने उठाई मांग
RELATED ARTICLES