काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने 225 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 28 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि नशे के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर जिले में ऑपरेशन क्रेकडाउन चलाया जा रहा है। शुक्रवार को पैगा चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान धीमरखेड़ा मार्ग पर बाइक से दो लोग आते दिखे। पुलिस ने बाइक रोककर उनकी तलाशी ली तो मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम अस्लैमपुर निवासी दीपक यादव के कब्जे से 174 और लोंदीपुर खुर्द निवासी पवन कुमार से 51 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह मुरादाबाद, फतेहगंज और बरेली से स्मैक लाकर काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, रुद्रपुर और पर्वतीय क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं।
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है। उनका आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है। टीम में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, एसआई प्रदीप भट्ट, कांस्टेबल वीरेंद्र राणा, देव गिरी, उमेश तोमक्याल, हरीश बिष्ट, सुरेंद्र कंबोज आदि थे।
28 लाख की स्मैक पकड़ी, दो आरोपी दबोचे
RELATED ARTICLES