Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डअतिक्रमण से लेकर कूड़ा फैलाने वालों पर कार्रवाई

अतिक्रमण से लेकर कूड़ा फैलाने वालों पर कार्रवाई

हल्द्वानी। प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण, कूड़ा, सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाने, पार्किंग पर 35 दुकानदारों का चालान काटकर 30 हजार रुपये वसूल किए। अतिक्रमण हटाने के दौरान आठ खोखे, टिनशेड को ध्वस्त किया गया। उधर रोडवेज को जाने वाली सड़क के मुहाने पर स्थित दुकानदार को दुकान हटाने के लिए एक दिन का समय दिया गया।
शनिवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस की टीम ने वर्कशॉप लाइन से लेकर केमू स्टेशन तक अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया। अभियान के दौरान अतिक्रमण कर फुटपाथ में बनाए गए टिन शेड, खोखों को ध्वस्त किया गया। साथ ही मटर गली के पास से रोडवेज बस अड्डे को जाने वाले रास्ते के किनारे बनी दुकान को हटाने के लिए दुकान स्वामी को एक दिन का समय दिया गया। नगर निगम की टीम ने दुकान के सामने कूड़ा फैलाने, सड़क किनारे निर्माण सामग्री रखने, सड़क पर वाहन पार्क करने और अतिक्रमण करने पर 35 दुकानदारों का चालान काटा। इन दुकान स्वामियों से 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान सफाई निरीक्षक चतर सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments