Saturday, December 28, 2024
Homeउत्तराखण्डदिल्ली और दून के लिए भेजीं अतिरिक्त बसें

दिल्ली और दून के लिए भेजीं अतिरिक्त बसें

हल्द्वानी। दिवाली त्योहार के चलते दिल्ली और देहरादून से आने वाली बसों में काफी भीड़ है, जिसके चलते रोडवेज प्रबंधन ने बसों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों की मुश्किल कम करने की कोशिश की है। शनिवार को दिल्ली से आने वाले यात्रियों की संख्या काफी रही। दिल्ली के लिए कुल 27 बसें भेजी गईं जिनमें 12 बसें अतिरिक्त थीं। इसके अलावा देहरादून के लिए भी चार अतिरिक्त बसें भेजी गईं। दिल्ली, देहरादून के अलावा बरेली, गुरुग्राम, लखनऊ आदि शहरों से भी आने वाली बसों में काफी यात्री थे। हालांकि रोडवेज की आय में ज्यादा इजाफा नहीं हो रहा है। हल्द्वानी से जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम होने के कारण रोडवेज की मनमाफिक आय नहीं हो रही है। इसके चलते एक दिन की औसत आय करीब 20 लाख रुपये हो रही है।हल्द्वानी से जाने वाली उन बसों में जिनमें ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा है, उनमें 28 अक्तूबर तक कोई सीट खाली नहीं है। पहाड़ों के लिए जाने वाली बसों में भी काफी भीड़ है। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट और स्टेशन इंचार्ज इंद्रा भट्ट सुबह से रात तक व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। रोडवेज प्रशासन के अनुसार बसों में भीड़ 29 अक्तूबर तक रहने का अनुमान है।
केमू की बसों में भी यात्रियों की भीड़
हल्द्वानी। पहाड़ में सेवा देने वाली केमू की बसों में भीड़ बढ़ रही है। मुक्तेश्वर, रामगढ़, गरमपानी, पहाड़पानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़, बेरीनाग आदि शहरों के लिए संचालित होने वाली केमू की बसों में यात्रियों की काफी भीड़ रही। केमू अध्यक्ष सुरेश डसीला ने बताया कि आय बढ़ रही है लेकिन फिर भी कोरोना के समय हुए घाटे की भरपाई हो जाए, ऐसा अभी संभव नहीं है। पहले की अपेक्षा कारोबार कम ही हो रहा है।
टैक्सी कारोबारियों में निराशा
हल्द्वानी। टैक्सी कारोबारियों में दिवाली के दौरान भी निराशा देखी जा रही है जिसके कारण दिवाली के दौरान मंद पड़ रहा पर्यटन कारोबार है। टैक्सी स्वामियों के अनुसार अक्तूबर में हुई भारी बारिश की वजह से काफी पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद करा दीं जिस वजह से कारोबार पर काफी असर पड़ रहा है। बताया कि प्रवासी तो आ रहे हैं लेकिन पर्यटक नहीं आ रहे हैं जबकि पहले दिवाली पर काफी संख्या में पर्यटक भी आते थे। काठगोदाम टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष किशन सिंह ने बताया कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार कारोबार काफी कम है। कोरोना की वजह से आई मंदी का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। साथ ही पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से पर्यटकों ने बुकिंग कराई हैं। हालांकि प्रवासियों की वजह से टैक्सी कारोबार में थोड़ा उछाल आया है। वहीं कुछ यात्रियों की ये भी शिकायत रही कि इस समय टैक्सी चालक मनमाने दाम वसूल रहे हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट आदि जगहों के लिए तय शुल्क से तीन गुना अधिक दाम वसूल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments