Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्ड800 मीटर दौड़ में हरिद्वार के आदिवीर दौड़े सबसे तेज

800 मीटर दौड़ में हरिद्वार के आदिवीर दौड़े सबसे तेज

रुद्रपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के भारतीय शिक्षा समिति की दो दिवसीय प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता रविवार से शुरू हो गई। इसमें प्रदेशभर से 450 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 800 मीटर दौड़ में हरिद्वार के आदिवीर और 100 मीटर दौड़ में बागेश्वर के अनुज ने प्रथम स्थान हासिल किया। रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की ओर से मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा ने मशाल जलाकर किया। अंडर-19 के 800 मीटर इवेंट में रुद्रपुर के अजय द्वितीय व देहरादून के मनीष तृतीय रहे। अंडर-17 की 100 मीटर दौड़ में हरिद्वार के यश चौहान द्वितीय व देहरादून से रमन तृतीय रहे।
वहां विशिष्ट अतिथि रामपाल सिंह, प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजय पाल, सुरेशानंद जोशी, सुनील खेड़ा, विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र त्रिपाठी, खेल संयोजक अब्बल सिंह तोपाल, अरुण टोंक, यशपाल घई, विनोद उनियाल, इंद्र सिंह, नीरज अग्रवाल, रवि कुमार पाठक आदि थे। प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन सोमवार को होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments