Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा के आदित्य जोशी ने जीता कांस्य पदक

अल्मोड़ा के आदित्य जोशी ने जीता कांस्य पदक

अल्मोड़ा। रायपुर में चल रहे इंडिया छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज 2022 में अल्मोड़ा के आदित्य जोशी ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीत लिया है। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि प्री क्वार्टर फाइनल में आदित्य जोशी ने आर्य भिवपथाकी को 21-18 ,16-21, 21-9 से हराया। क्वार्टर फाइनल में आदित्य जोशी ने भारत के ही सतीश कुमार करुणाकरण को 21-23 , 21-16, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
सेमीफाइनल में आदित्य जोशी की टक्कर टूर्नामेंट के चौथे सीड अजय जयराम से हुई जिसमें आदित्य जोशी को 15-21, 21-11 और 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। आदित्य को कांस्य पदक मिला। अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने भी क्वार्टर फाइनल तक सफर तय किया। क्वार्टर फाइनल में अदिति को कड़े संघर्ष के बाद पुरवा बारवे से 21-17,14-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। प्री क्वार्टर में अदिति ने चौथी सीड अस्मिता चालिया को 21-13, 21-17 से पराजित किया।
आदित्य और उनके पिता को दी बधाई
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, उत्तराखंड बैडमिंटन के चीफ कोच डीके सेन, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, डीएसओ अरुण बंग्याल ने स्मृति नगरकोटी आदि ने आदित्य जोशी और उनके पिता कोच अतुल जोशी को बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments