रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अब पर्यटकों के 12 साल तक के बच्चों को कॉर्बेट में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। शासनादेश जारी होते हुए कॉर्बेट पार्क मेें इसे लागू कर दिया गया है। पहले बच्चों से पचास फीसदी प्रवेश शुल्क लिया जाता था।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्वों में अब 12 साल तक के बच्चों को पार्क के अंदर निशुल्क प्रवेश दिए जाने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक नीरज कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क, वन्यजीव अभयारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व, चिड़ियाघर, नेशनल पार्कों में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
शासनादेश मिलने के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त पर्यटक जोनों में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इससे पूर्व पांच साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाता था। छह से 12 वर्ष तक के बच्चों से कार्बेट पार्क के किसी भी जोन में भ्रमण पर 25 रुपये डे विजिट के लिए जाते थे और नाइट स्टे के लिए 50 रुपये लिए जाते थे। वयस्कों के लिए डे विजिट के लिए प्रवेश शुल्क 100 व नाइट स्टे के लिए 200 रुपये शुल्क लिया जाता है।
12 साल तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा
RELATED ARTICLES