उत्तराखंड में कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंद्ध परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों में प्रवेश के लिए दो अगस्त तक आवेदन होंगे, जिसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कुमाऊं विवि ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 11 जून से शुरू कर दिए थे। उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड के 12वीं के परीक्षाफल घोषित होने के क्रम में विवि ने बीए, बीएससी व बीकॉम और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि दो अगस्त निर्धारित की है। इसके बाद विवि की ओर से अपने संबंद्ध परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों में प्रवेश प्रकिया शुरू की जाएगी। अकादमिक कैलेंडर के अनुसार, स्नातक स्तर पर परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों का शैक्षणिक कार्य 17 अगस्त से शुरू किया जाएगा। इस सत्र से बीए, बीकाम और बीएससी कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से होंगे।
विवरण पूरा भरें अभ्यर्थी
कुमाऊं विवि डीआईसी निदेशक प्रो. संजय पंत के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने विवि की वेबसाइट से प्रथम सेमेस्टर के लिए पंजीकरण तो करवा लिया है, लेकिन शैक्षणिक विवरण पूर्ण नहीं किया है, वे अपना डेटा ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण कर लें। इच्छुक छात्र विवि की वेबसाइट www.kunainital.ac.in पर 50 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा कर पंजीकरण करा सकते है।
ये कोर्स हैं संचालित
कुमाऊं विश्वविद्यालय के संबंद्ध परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों में तीस के अधिक कोर्स संचालित हैं जिसमें ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, हॉपिटेलिटी मैनेजमेंट, फूड टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस, डिप्लोमा इन माउंटेन इकोसिस्टम एंड क्लाइमेट चेंज, डिप्लोमा इन ऑफिस मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन इनटीरियर एंड एक्टीरियर डेकोरेशन, डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, एक वर्षीय डिप्लोमा इन हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, बीए इन एनिमेशन एंड डिजाइन, बैचलर इन बिजनेस, बीबीए, बीएचएम, बीसीए, बीएफए, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम फाइनेंशियल अकाउंटिंग, बीएससी फैशन डिजाइनिंग, बीएससी फूड टेक्नोलॉजी, बीएससी होम साइंस, बीएससी फायर एंड सेफ्टी, बीएससी इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, बीएससी बॉयो टेक्नोलॉजी, बीएससी फॉरेस्ट्री, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी ऑन फिजिक्स, केमेस्ट्री, गणित, बीए एलएलबी, बैचलर ऑफ फॉमसी, बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस शामिल हैं।
दाखिले के लिए दो अगस्त तक करें आवेदन, हर पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग करना होगा पंजीकरण
RELATED ARTICLES