नैनीताल। ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड के बाद राज्य के अवैध होटल, रिजार्ट्स, गेस्ट हाउस और होम स्टे के कारोबारी सकते में हैं। सूत्रों की मानें तो अधिकतर ऐसे होटलों पर ताले लग चुके हैं जो बीते कई वर्षों से अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। प्रशासन की सख्ती के बाद कई अवैध होटल, रिजॉर्ट्स की वेबसाइट तक बंद हो चुकी है। वहीं वैध पर्यटन कारोबारी प्रशासन और पुलिस की पहल से खुश हैं। उनका कहना है कि उनकी यह मांग सफेदपोशों की पहुंच से कई बार कागजों में दफन होकर रह गई। अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर प्रदेश के होटलों, रिजॉर्ट्स, होमस्टे, विश्रामगृह, स्पॉ सेंटरों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके तहत पुलिस की ओर से छापा मारकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। कुमाऊं परिक्षेत्र में अभी तक नियमों के विरुद्ध संचालित दो हजार से अधिक होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, स्पॉ सेंटर पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बाद अवैध कारोबार करने वाले कई लोगों ने अपने अवैैध होम स्टे, होटल, रिजॉर्ट में ताले जड़ दिए हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि प्रदेश के बेहतर पर्यटन के लिए समय-समय पर प्रशासन की ओर से ऐसी कार्रवाई होती रहनी चाहिए।
यह बोले कारोबारी
भवाली और आसपास के क्षेत्र में अधिकतर होम स्टे बाहरी राज्यों के कारोबारियों की ओर से संचालित किए जा रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद अधिकतर अवैध रूप से संचालित होम स्टे, गेस्ट हाउस, होटलों में ताले लग चुके हैं। वहीं ऐसे होम स्टे की वेबसाइट बंद होने के चलते पर्यटकों की बुकिंग रदद भी हुई है – राजेंद्र प्रसाद कपिल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन भवाली।
कई वर्षों से होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन अवैध रूप से संचालित अवैध होटलों, रिजॉर्ट्स, होम स्टे की जांच की मांग करता आ रहा है लेकिन प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली। वर्तमान में की जा रही पड़ताल सरकार व प्रशासन की अच्छी पहल है लेकिन प्रशासन वैध होटल कारोबारियों को बेवजह परेशान न करें – दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल।
सरकार और प्रशासन की ओर से किए जा रहे सत्यापन अभियान के बाद से अधिकतर होटलों, रिजॉर्ट्स, गेस्ट हाउस कारोबारियों ने अपने कर्मचारियों के सत्यापन भी शुरू कर दिए है। अवैध होटलों, होम स्टे के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलते रहना चाहिए – किरन सागर, महाप्रबंधक, सीजन होटल नैनीताल।
नैनीताल और आसपास के कई लोग घरों में अवैध होम स्टे को संचालित कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे है। अधिकतर होटल, रिजॉटर्स, होम स्टे कारोबारियों को मानकों की जानकारी नहीं है जिसके चलते वह लगातार नियमों का उल्लंघन करते आ रहे है – राजेंद्र सिंह नेगी, महाप्रबंधक, होटल हेप्पी होम द लेक पैराडाइस नैनीताल।
इन दिनों होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे व गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया जा रहा है। अभियान के तहत नियमों को ताक पर रखकर संचालित होटल, रिजॉर्ट के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। प्रशासन ऐसे होटलों की भी मॉनिटिंरिंग करेगा जो कार्रवाई की डर से बंद हो चुके है। एलआईयू अथवा अन्य माध्यम से रिपोर्ट मंगाई जाएगी – राहुल साह, एसडीएस नैनीताल।
पुलिस की जांच के बाद कई अवैध रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस पर लगे ताले
RELATED ARTICLES