ऋषिकुल आयुर्वेदिक परिसर के प्रशिक्षु चिकित्सकों के धरने-प्रदर्शन के बाद अब गुरुकुल कांगड़ी परिसर के बीएएमएस प्रशिक्षु चिकित्सकों ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गुरुवार को गुरुकुल के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने मासिक मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान प्रशिक्षु चिकित्सकों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांग उठाई।
गुरुकुल कांगड़ी आयुर्वेदिक परिसर के प्रशिक्षु चिकित्सक गुरुवार सुबह मेन गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने मासिक मानदेय 17000 रुपये किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे तक शिक्षक और मरीजों को अंदर नहीं जाने दिया। जिसके चलते मरीज और शिक्षक गेट के बाहर ही खड़े रहे। प्रशिक्षु चिकित्सकों के प्रदर्शन के दौरान गुरुकुल परिसर के निदेशक प्रो. पंकज शर्मा की गाड़ी को भी अंदर नहीं जाने दिया।
ऋषिकुल के बाद अब गुरुकुल के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने की तालाबंदी
RELATED ARTICLES