रुद्रपुर। शहर से करीब चार किमी दूर दानपुर गांव में सोमवार शाम जमीन के मामले को लेकर चल रही पंचायत के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे गांव में दहशत फैल गई। हवाई फायरिंग करने वाला युवक पत्नी के साथ स्कूटी से भाग गया। पुलिस को घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा मिला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, कीरतपुर निवासी जोगेंद्र ने बताया कि उसने बिचौलिए के माध्यम से गांव की नीतू नाम की महिला से पांच लाख रुपये में प्लॉट खरीदा था जिसका वह तीन लाख 70 हजार नकद भुगतान और एक लाख 30 हजार रुपये का चेक दे चुका है। इसके बावजूद प्लॉट की रजिस्ट्री उसके नाम नहीं की जा रही थी। इसे लेकर बिचौलिए ने दानपुर स्थित अपनी दुकान पर दोनों पक्षों को बुलाया था।
जोगेंद्र ने आरोप लगाया कि जब उसने नीतू से रजिस्ट्री के कागज देने को कहा तो उसका पति गुरबाज सिंह भड़क गया और मारपीट पर उतारू हो गया। आरोप है कि उसे (जोगेंद्र को) घसीटकर दुकान से बाहर लाकर उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। इसके बाद हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग एकत्रित होने तो वह स्कूटी से पत्नी के साथ रुद्रपुर की ओर भाग गया। सीओ अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर और एसएसआई सतीश कापड़ी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया, साथ ही सीसीटीवी खंगालकर जांच की। सीओ सिंह ने बताया कि दानपुर गांव में भूमि विवाद के चलते फायरिंग की घटना सामने आई है। इस मामले में गुरबाज सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पंचायत में विवाद के बाद हवाई फायरिंग
RELATED ARTICLES