इन दिनों ब्रिटेन में यूनिस नाम का तूफान ने कहर मचाया हुआ है। तूफान की वजह से कई विमानों को लड़खड़ाते हुए लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर खतरनाक तरीके से लैंड करते हुए देखा गया है। इसी बीच हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयर इंडिया के पायलट ने इसी एयरपोर्ट पर शानदार तरीके से और बेहद कुशलता से एयर इंडिया के विमान की लैंडिंग कराई है। लोग पायलट की जमकर सराहना कर रहे हैं। दरअसल, यह घटना लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तूफान के बीच एयर इंडिया के दो विमानों की लैंडिंग हुई है। दोनों फ्लाइट शुक्रवार दोपहर हीथ्रो में उतरी थी। एक AI-147 हैदराबाद से थी, जिसके पायलट कैप्टन अंचित भारद्वाज थे, वहीं दूसरी फ्लाइट AI-145 गोवा से थी, जिसे कैप्टन आदित्य राव उड़ा रहे थे। इसमें से एक का वीडियो भी वायरल हो रहा है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हमारे कुशल पायलट्स ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय अपने विमानों की लैंडिंग कराई जब कई दूसरी एयरलाइंस ऐसा नहीं कर सकीं। बताया जाता है कि विमान लैंडिंग के समय हीथ्रो एयरपोर्ट पर तूफान यूनिस की वजह से तेज हवाएं चल रही थीं। इसके चलते एयरपोर्ट प्रशासन ने कई फ्लाइट्स को गो अराउंड में रखा था, लेकिन दोनों पायलट्स ने अपने विमानों को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया। बता दें कि यूनिस तूफान के चलते उत्तर-पश्चिमी यूरोप में ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बदहाल हो गया है और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। तूफान प्रभावित देशों में ब्रिटेन, आयरलैंड, नीदरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी और पोलैंड शामिल हैं। यूनिस ने बेल्जियम और यूनाइटेड किंगडम में करोड़ों का नुकसान पहुंचाया।
तूफान के बीच लंदन एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की लैंडिंग, पायलट की होने लगी तारीफ
RELATED ARTICLES